SSC Havaldar Bharti : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हवलदार के पदो पर भर्तिया जारी कि गई है, ऐसे मे 10वीं, 12वीं पास छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, SSC प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या मे पदो पर भर्तिया जारी करता है , ऐसे मे उपलब्ध हवलदार जैसे पदो पर जो भर्ती है, यह भी काफी ज्यादा छात्रो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसे मे इसके लिए लाखो की संख्या मे आवेदन हो रहे है, नीचे उपलब्ध भर्ती की समूचित जानकारी को ध्यान दें।
SSC Havaldar Bharti
Staff Selection Commission द्वारा हवलदार के पदो का नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, पर इसमे कुछ अभी नए बदलाव भी हुए है, जिसमे उम्र सीमा मे कुछ बदलाव भी देखे गए है, जिसे आपको पूरा नाटिफिकेशन पढने के बाद ही आवेदन करना होगा, नीचे दी गई समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा अन्य पूछताछ के लिए हमे नीचे कमेंट जरुर करें।
एसएससी ने हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती (SSC MTS Havaldar Recruitment 2022) की घोषणा की है।
विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30-04-2022 निर्धारित है।
उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
SSC Havaldar Bharti Online Apply
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हवलदार के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे नीचे दिए गए बिन्दुओ मे किस प्रकार से आवेदन करना है, इस बारे मे ध्यान दें।
स्टेप 1 : SSC Official Website जाएं ।
स्टेप 2: पृष्ठ के दाईं ओर “लागू करें” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना पंजीकरण करें, और फिर आपको अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड सहेजना होगा।
स्टेप 4 : आपको आगे योग्यता और संपर्क विवरण सहित अपने सभी विवरणों के साथ फॉर्म भरने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
स्टेप 5 : अपनी स्कैन की गई छवियों को अपलोड करने और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। विनिर्देश के अनुसार दस्तावेज़ अपलोड करे।
स्टेप 6 : भुगतान करने के बाद, ई-रसीद का प्रिंट लें और इसे बाद में उपयोग के लिए सहेजें।
The post SSC Havaldar Bharti : 10वीं पास कर्मचारी चयन आयोग 3603 पदों पर भर्ती has been first time posted at Common Pick.