बैंकों के कर्जदार विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार करने के कुछ ही मिनटों बाद जमानत मिल गई. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय माल्या को ईडी ने लंदन में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि एक बार पहले भी माल्या को गिरफ्तार किया था और उसके बाद वेस्टमिंस्टर की अदालत ने तीन घंटे बाद ही जमानत दे दी थी।
बताया जा रहा है कि इस बार की गिरफ्तारी उसी मामले में आगे की कार्रवाई है. गौर करने वाली बात है कि 6 महीने के भीतर माल्या की यह दूसरी गिरफ्तारी है.
माल्या पर भारतीय बैंकों की 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे।
माल्या की गिरफ्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईडी ने कहा, “कोर्ट की कार्रवाई सही दिशा में चल रही है और माल्या की गिरफ्तारी उसी ओर उठाया गया एक सही कदम है. लंदन कोर्ट द्वारा कुछ हिदायतें देने के बाद उनको बेल मिल सकती है. हम उम्मीद करते हैं कि 4 दिसंबर को माल्या के खिलाफ सुनवाई होगी
बैंकों का माल्या पर कितना बकाया?
(पैसा करोड़ रुपए में)
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50