बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में दोनों स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं और दोनों की पीठ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टाइगर ने बताया कि वह बागी-2 की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर चुके हैं।
ये पहली बार नहीं है जब दोनों की तस्वीर वायरल हो रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले जब दिशा के पैर में चोट लगी हुई थी तो टाइगर उनका खयाल रखते नजर आए थे।
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक बार फिर से फिल्म ‘बागी 2’ में साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि यह फिल्म इस जोड़ी की पहली फिल्म है, लेकिन इससे पहले ही दर्शक इस जोड़ी को एक सिंगल गाने में साथ थिरकते हुए देख चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म की शूटिंग में लगे इन दोनों ने ही ‘बागी 2’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू होने वाला है. वैसे तो इस हॉट जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए अभी काफी वक्त है, लेकिन इन दोनों अपने अपने फैन्स के लिए अपना एक खूबसूरत फोटो पोस्ट किया है।
‘बागी 2’, साबिर खान की पहली हिट फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है. साल 2016 में आई ‘बागी’ में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ‘बागी’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। उस फिल्म में टाइगर के साथ ही श्रद्धा को भी एक्शन करते हुए देखा गया था। यानी अब फैन्स को उम्मीद है कि इस फिल्म में भी टाइगर के साथ ही दिशा पाटनी भी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी।