मानिकपुर/चित्रकूट / कल यूपी बोर्ड द्वारा जारी किये परिणामों ने यह साबित कर दिया कि दशकों तक दस्यु प्रभाव और सूखे का दंश झेलने वाले पाठा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है । कल घोषित हुए रिजल्ट में समूचे पाठा क्षेत्र में मानिकपुर आदर्श इंटर कालेज की छात्रा निशा देवी D/0 शालिकराम ने इंटरमीडियट में 80.6% अंक प्राप्त करके टॉप किया।
वहीं हाईस्कूल में 89.3% प्राप्त करके संतरीता इंटर कॉलेज के छात्र आलोक द्विवेदी S/O अवधनरेश द्विवेदी ने टॉप किया । आज पाठा की दोनों प्रतिभाओं का मानिकपुर विकास मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया । इन दोनों प्रतिभाओं के सम्मान की अगुवाई करते हुए आदर्श इंटर कालेज के प्रवक्ता नागेश त्रिपाठी ,मानिकपुर स्टेशन अधीक्षक जवाहर लाल एवं मानिकपुर विकास मोर्चा के संस्थापक व पत्रकार अनुज हनुमत, राकेश कुमार, शेषमणि गुप्ता ने कहा कि ये दोनों रत्न पाठा के गौरव हैं और यही छात्र आने वाले समय में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
मानिकपुर विकास मोर्चा के संस्थापक अनुज हनुमत ने कहा कि आलोक और निशा जैसे छात्र छात्रा ही समूचे पाठा क्षेत्र के आने वाले भविष्य हैं । इन्होंने अपनी प्रतिभा से यह साबित किया है कि आपके आस पास का वातावरण चाहे जैसा भी हो लेकिन आपकी मेहनत नामुमिक को भी मुमकिन कर सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र, मऊ मानिकपुर विधायक आर के सिंह पटेल समेत कई आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पाठा की दोनों प्रतिभाओं को फोन करके बधाई दी।