हर कहानी कुछ अलग होती हैं
कोई नई तो कोई पुरानी होती हैं
कोई खास तो किसी का अहसास होती हैं
दादी की पंचतंत्र रहस्यमय कहानियाँ होती हैं
कई शूरवीरों की वीरता गाथा होती हैं
कई दो दिलों की मुहब्बत की दास्ताँ होती हैं
कोई खुशी से लिपटी हुई होती हैं
तो कोई गमों में सिमटी हुई होती हैं
कई शुरू होने से पहले खत्म हो जाती हैं
कई बीच मँझधार में अटक कर रह जाती हैं
बहुत कम मंजिल तक पहुँच पाती हैं
आखिर में कोई सीख तो कोई सलाह दे जाती हैं!!!!!
loading…