आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा मिलकर पीओके में आतंक की पाठशाला चला रहे हैं। आतंकी इन क्षेत्रों में फिर से सक्रिय हो गए हैं और आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। आतंकियों को भारत मे घुसपैठ की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।
खबरों के मुताबिक पीओके में ऐसे 48 आतंकी कैम्प हैं। इन सभी कैम्पों में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आधे से ज्यादा कैम्पों को पाकिस्तानी सीमा के और अंदर स्थापित कर दिया गया था। लेकिन अब इनमें से अधिकत्तर कैम्प फिर से अपने पुराने ठिकानों पर सक्रिय हो गए हैं।
यही नहीं सीमा पार 20 नए संगठनों के सक्रिय होने की जानकारी मिली है।
अगर पाकिस्तानी आत्नकवादियों को ख़तम करना है तो एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का समय आ गया है, और इस बार हमला इतना तेज़ होना चाहिए जिस से दुबारा ये आत्नकी हिंदुस्तान की सीमा पर आने से पहले 100 ज़रूर सोचें….!!!