नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से मुंबई के अस्पताल में भर्ती दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हुआ है. फिल्मों से लेकर राजनीति, विनोद खन्ना काफी सक्रिय रहे थे. विनोद खन्ना का मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में इलाज चल रहा था.वे पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद भी थे। सुबह 11.20 पर ली अंतिम सांस.आज शाम 4.30 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा.
उन्होंने अपने करियर में 144 फिल्में की हैं। उन्हें खासतौर पर ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘इम्तिहान’, ‘इनकार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘लहू के दो रंग’, ‘दयावान’, ‘अचानक’ और जुर्म के लिए जाना जाता है।
सलमान खान स्टारर ‘दबंग’ सीरीज की फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके विनोद को आखिरी बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ (2015) में देखा गया था।
1997 में बीजेपी के मेंबर बनने के बाद विनोद नेता भी बन गए। वे गुरदासपुर, पंजाब से बीजेपी सांसद थे।