9 अप्रैल को जिन राज्यों में विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था उनमें असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश की अटेर और बांधवगढ़, पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की ननजनगुड और गुंदलुपेट, झारखंड की लिटिपाडा और दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट है।
दिल्ली विधानसभा के राजौरी गार्डन सीट के लिए हुए उप चुनाव में आप को करारा झटका लगा है। इस सीट को बीजेपी ने भारी मतों से जीत लिया है।
वहीं कांग्रेस शुरु से ही दूसरे नंबर पर रही। वहीं इस सीट पर पहले आम आदमी पार्टी का कब्जा था जिसे वह बुरी तरह हार गई। बीजेपी की इस जीत के बाद अब दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 4 विधायक हो गए हैं।
मतगणना केंद्र हरि नगर में स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय परिसर में सम्पन हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से हो रही थी। मतगणना के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही थी।
दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा- अकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा फिलहाल 14,652 वोटों चुनाव जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह, की जमानत जब्त हो गई। भाजपा-अकाली उम्मीदवार सिरसा को जहां 40602 वोट मिले वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला को 25950 तथा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह को 10243 वोट प्राप्त हुए। यह सीट आप विधायक जरनैल सिंह के पिछले महीने हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़े होने के फैसले के बाद यह सीट खाली हुई थी।