न्यूयॉर्क/नई दिल्ली.छह साल पहले ओसामा बिन लादेन को तीन गोलियां मारने वाले पूर्व नेवी सील कमांडो ने अल-कायदा के इस पूर्व सरगना की मौत पर नई जानकारी दी है। रॉबर्ट ओ’नील नाम का दावा है कि उन्होंने लादेन के सिर में तीन गोलियां मारीं थीं। इससे उसका सिर फट गया था। बाद में जब पहचान की बारी आई तो उसके फटे हुए सिर के हिस्सों को जोड़ा गया। कहां किया नील ने खुलासा…
– ओ’नील ने दावा किया है कि लादेन वास्तव में उनके द्वारा चलाई गई गोलियों से ही मारा गया था। एक्स सील कमांडो का कहना है कि उन्होंने कुछ मीटर के फासले से लादेन के सिर में तीन गोलियां मारी थीं।
– बता दें कि लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद की एक बिल्डिंग में 2 मई 2011 को अमेरिकी नेवी के सील कमांडो की टीम ने मार गिराया था। इस दौरान कुछ लोग और भी मारे गए थे। बुक के मुताबिक, लादेन को मारने वाली टीम में टोटल 6 कमांडो और बाकी कुछ सपोर्ट स्टाफ था।
ऐसे मारा गया था लादेन
– नेवी सील कमांडो के लिए तय रूल्स के मुताबिक, इसके मेंबर्स सर्विस के दौरान और बाद में इससे जुड़े खुलासे नहीं कर सकते। लेकिन, रॉबर्ट ओ’नील ने ऐसा किया।
– लादेन को खत्म करने को लेकर जो ऑपरेशन चलाया गया उस पर एक फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ भी बनी थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए इनपुट भी रॉबर्ट ओ’नील ने ही मुहैया कराए थे।
– नई किताब के मुताबिक, नेवी सील जब लादेन को कम्पाउंड के हर कमरे में तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें लादेन का एक बेटा खालिद नजर आया। उसके हाथ में एके-47 रायफल थी। वो कमांडो पर फायर करता, इसके पहले ही उसे ढेर कर दिया गया।
– इसके बाद हर रूम की तलाशी शुरू हुई। इस कम्पाउंड में लादेन तीन पत्नियों और 17 बच्चों के साथ रहता था।
फिदायीन हमले का डर था
– ओ’नील के मुताबिक, हमें शक था कि लादेन तीसरी मंजिल के एक रूम में छिपा है। हालांकि, कमांडोज को शक था कि लादेन ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी होगी, और करीब जाने पर वो ब्लास्ट कर सकता है।
– रॉबर्ट के मुताबिक, “मैंने तय किया कि चाहे जो हो, मैं उसके करीब जरूर जाउंगा। एक कमरे से किसी महिला के चीखने की आवाज लगातार आ रही थी। मैं अंदर पहुंचा तो देखा- लादेन एक पलंग के करीब खड़ा है। उसने महिला को अपने सामने खड़ा करके उसे ढाल बना रखा था। महिला के कंधों पर लादेन के दोनों हाथ थे।”
– “मैंने एक लम्हा भी नहीं गंवाया। लादेन को निशाना बनाकर दो गोलियां चलाईं। उसका सिर फटा और वो गिर गया। इसके बाद एक गोली फिर मैंने उसके सिर में मारी। मैं श्योर हो गया कि लादेन अब मर चुका है।”
90 मिनट का मिशन अफगानिस्तान में हुआ खत्म
– ओ’नील के मुताबिक, लादेन को मारने के लिए चलाया गया ऑपरेशन 90 मिनट बाद अफगानिस्तान पहुंचकर खत्म हुआ।