1.अतीत ज़रूर शेयर करें – यह सबसे बडी और सामान्य सी गलती है जो अक्सर रिश्तों में अविश्वास पैदा कर देती है। हर किसी का अपना कोई अतीत होता है। अगर आप अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के अब भी टच में है तो अपनी गर्लफ्रेंड से कभी मत छुपाइए। हो सके तो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से दूरिया बनाना ही आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी एक्स से असुरक्षित महसूस कर सकती है।
2.हमेशा साथ दें- आपकी गर्लफ्रेंड आपसे अपेक्षा रखती होगी कि आप उन्हें अटेंशन दें साथ ही हमेशा उनका साथ दें। अगर आप उसकी कोई बात आपको सही नहीं लग रही है तो सबके सामने न बोलें बल्कि बाद में उससे इस बारे में बात करें। हर अच्छे बुरे वक्त में उनका साथ दें।
3.प्यार जताना न भूलें- प्यार करना जितना जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी उसे ज़ाहिर करना है। अपने प्यार का इज़हार समय समय पर करते रहें। उन्हें बताए वह आपके लिए कितनी खास हैं। जादू के वो तीन शब्द समय समय पर उन्हें कहना कभी न भूलें। इससे अपनी गर्लफ्रेंड के चेहरे की मुस्कुराहट बरकरार रहेगी।
4. विश्वास करें- रिश्तों की बुनियाद ही भरोसा होता है। आपकी गर्लफ्रेंड की अगर किसी दूसरे लड़कों से दोस्ती है तो इसको लेकर आपकी जलन स्वाभाविक है लेकिन इस बात पर अपनी गर्लफ्रेंड पर शक करना गलत होगा। शक करने से आप गलत फैसला ले सकते हैं और इससे आपके बीच दरार आ सकती है। इसलिए उन पर भरोसा करे।
5.सरप्राइज देना न भूलें- भागदौड भरी ज़िदगी में अक्सर हम एक दूसरे को समय देना भूल जाते हैं। यकीन करिए चीजें तभी बोरिंग होंगी जब आप उसे बोरिंग होने देंगे इसलिए एक दूसरे के लिए समय निकाले। अपनी लव लाइफ को बोरियत से बचाने के लिए रुटीन से हटकर कुछ अलग करें। सरप्राइज प्लान करें जैसे डिनर, लॉन्ग ड्राइव।