मेहरमां मेरे, मेहरम कर मुझ पर तू
जैसा भी हूं तेरा ही हूं
जब करूं मैं आंखें बंद
दिखे मुझे तू ही तू
खोलूं मैं आंखें जब
हर ओर दिखे तू…
तू मिले जब कहीं
यहीं हूं मैं कहीं गया नहीं
धड़क-धड़क दिल धड़के
तू दिखे जब कहीं
मेहरमां मेरे, मेहरम कर मुझ पर तू
जैसा भी हूं तेरा मैं हूं…
है यकीं मुझ पर गर
दुनिया से तू ना डर
हर खुशी तेरे नाम कर दूं
फ़ना मैं इश्क को कर दूं
मेहरमां मेरे, मेहरम कर मुझ पर तू
जैसा भी हूं तेरा मैं हूं…
मिलता सुकूं मुझे संग तेरे
ना जीना मुझे अब बिन तेरे
तुम्हें जब भी मैं देखूं
है भीगी-भीगी बारिश में धूप तू
मेहरमां मेरे, मेहरम कर मुझ पर तू
जैसा भी हूं तेरा मैं हूं…
loading…