Valentines Day की खुमारी पिछले हफ्ते खूब रही और लोगो ने बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ इसे मनाया भी…पर मज़ेदार बात ये है कि बहुत लोगों का प्यार इस हफ्ते भी परवान नही चढ़ पाया होगा और उनको मुहब्बत की खुमारी उतारने के लिए हो सकता है कि उनके ना हो सकने वाले पार्टनर ने एक थप्पड़ जड़ दिया हो.
इंडिया में वैलेंटाइन्स डे कि धूम अब काफी हद तक बढ़ चुकी है और लोग इसे बड़े जोर शोर से मनाने भी लगे हैं.
इसके साथ ही मज़ाकिया तौर पे स्लैप डे को भी लोग आपस में बात करने में पीछे नही हटते. हालाँकि स्लैप डे कोई सर्व माननीय दिन के तौर पे नही है, पर फिर भी युवाओं में इसको लेकर मज़ाकिया तौर पे मेसेजेस और चैट पे बातें करते देखा जा सकता है.
फिर भी एक बार मेरी दुवा तो यही है कि भाई सब को उसका वैलेंटाइन मिल ही गया हो इस बार और लोगों को स्लैप डे का सामना ना ही करना पड़ा हो.