फरवरी के महीने का इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से रहता है…अरे भाई सीधी सी बात है क्योकि इस महीने को प्यार का हफ्ता ( Love Week ) कहा जाता है. इस महीने में हवा भी थोड़ी रूमानी सी होती है, प्यार करने वाले एक दुसरे के पास रहते है, एक दुसरे के साथ गिफ्ट्स का लेन देन करते है, कुछ साथ रहने और जीवन भर साथ देने का वादा करते है, तो कोई अपने रिश्ते की शुरुआत करता है. इस तरह ये महिना हर जगह मोहब्बत ही मोहब्बत फैलता है. ये प्यार सिर्फ प्रेमियों के रिश्ते तक ही सिमित नही है बल्कि इस महीने में माता पिता, मित्रों इत्यादि सभी के साथ अपने रिश्तों में मिठास भरी जाती है और यही इस महीने की महत्वता को बढाता भी है.
7 February – Rose Day (गुलाब का दिन ):
अपने प्यार को दिखने या बयाँ करने के लिए इस हफ्ते में कुछ खास दिन होते है जिसकी शुरुआत Rose Day से होती है जिसके गुलाब पुरे हफ्ते अपनी महक / खुशबु को फैलते हुए Valentine Day पर प्रेमियों के मिलन के गवाह बनते है. इसके हर दिन का अपना एक अलग महत्व, अपना संदेश, अपनी एक भावना और मनाने के अपना ही एक अलग तरीका होता है. इसीलिए ये दिन साल के सबसे खुबसूरत दिन माने जाते है. तो आओ जानते है कि ये दिन कौन कौन से है और इन दिनों कैसे अपने प्यार का इजहार किया जाता है.
8 February – Propose Day ( प्यार के इजहार का दिन ):
इस हफ्ते का अगला दिन है प्रोपोसे डे. इस दिन अनेक प्रेमी प्रेम के बंधन में बंधते है क्योकि इस दिन सभी अपने मन के डर को दूर करके अपने प्यार का इजहार करते है. इसीलिए हर प्रेमी के लिए 8 फ़रवरी का एक अलग ही महत्व है.
9 February – Chocolate Day ( चॉकलेट का दिन ):
प्यार का इजहार करने के बाद कुछ मीठा खाना तो बनता ही है इसलिए अगले दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. तो आप भी अपने साथी को चॉकलेट खिलाना ना भूलें. वैसे भी कहा जाता है कि दो प्रेमियों के बीच की मिठास सिर्फ चॉकलेट ही बनाये रख सकती है.
10 February – Teddy Day ( टेडी गिफ्ट करने का दिन ):
प्यार में मिठास और नजदीकियां बनायें रखें के लिए कुछ गिफ्ट दिए जाते है और टेडी से अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है. लड़कियों को तो टेडी बहुत ज्यादा पसंद होता है क्योकि ये बहुत ही नर्म होते है इसलिए लड़कियां इनको अपने गले से लगाकर इनके साथ सो जाती है. अब जरा ये सोचो की जब वो टेडी को गले लगायेगी तो उसे किसकी याद आएगी? अरे आपकी क्योकि आपने ही तो उसे टेडी गिफ्ट किया था. तो इस मौके को बिलकुल भी अपने हाथ से जाने ना दें.
11 February – Promise Day ( कसमे वादों का दिन ):
हफ्ते के पांचवे दिन को विश्वास के रूप में देखा जाता है क्योकि इस दिन प्रेमी अपने प्यार को आगे बढ़ाने के लिए साथ जीने मरने और हमेशा साथ रहने की कसमे खाते है और एक दुसरे को हमेशा खुश रखने के वादे करते है. ये दिन आपके भविष्य का निर्धारण भी करता है तो आप इस दिन को अपनी सच्ची भावना के साथ ही मनायें.
12 February – Hug Day ( गले लगने का दिन ):
अपने प्यार का इजहार करने और रिश्ते में विश्वास बनायें रखने के लिए आप एक दुसरे को गले लगकर अपने प्यार का अहसास दिलाएं. वैसे भी गले लगने के अलावा कोई भी चीज़ आपको संतुष्टि नही दे सकती. इसलिए इस दिन आप एक दुसरे की बाहों में बाहें डालकर साथ रहें और अपनी प्यार भरी जिन्दगी का लुफ्त उठायें.
13 February – Kiss Day ( चुम्बन का दिन ):
बिना चुंबन के गले लगना थोडा अधुरा लगता है. चुम्बन प्रेमियों के बीच नजदीकियों को बढाता है. इसलिए आप अपने साथी को चुम्बन करें और अपने सच्चे प्रेम को दर्शाये या ये कहें कि प्रेम की मोहर लगायें. चुम्बन विश्वास दिलाता है कि आप एक दुसरे के लिए ही बने हो.
14 February – Valentine Day ( प्रेम का दिन ):
वैलेंटाइन वीक का अंत वैलेंटाइन डे से होता है, इस दिन बहुत से प्रेमी एक दुसरे को जीवन भर के लिए एक दुसरे के साथ बाँध लेते है. ये दिन खुशियों, पार्टी और मिलन से भरा होता है. इस दिन को प्यार और प्यार की भावनाओं का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. इसलिए प्रेमी ग्रीटिंग कार्ड की मदद से एक दुसरे को बताते है कि वो उनका कितना ध्यान रखे है और उनकी कितनी चिंता करते है.