पाकिस्तान संसद में आज लात घूसे बरसाने लगे..दरअसल मामला ये है कि:
– नुसरत सहर अब्बासी पाकिस्तान के सिंध प्रांत से विधायक हैं।
– शुक्रवार को असेंबली में बहस के दौरान मंत्री इमाद पिताफी ने नुसरत से कहा कि वो उनसे प्राइवेट चेम्बर में आकर मुलाकात करें। नुसरत इससे नाराज हो गईं।
– उन्होंने कहा- हमारी डिप्टी स्पीकर महिला हैं। उनके सामने इस तरह की हरकत की गई। उन्होंने कोई एक्शन भी नहीं लिया। सहर ने कहा- ये घटना बताती है कि पाकिस्तान में महिलाओं की क्या हालत है? कानूनों का पालन नहीं किया जाता।
इसके बाद नुसरत पेट्रोल कि बोतल लेके संसद पहुची और गहमागहमी बढ़ गयी, उन्होंने कहा कि अगर मंत्री ने माफी नहीं मांगी और उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वो खुद को आग लगा लेंगी, जिसके बाद शाह महमूद कुरैशी से नवाज के सांसदों ने मारपीट की।
शाह को घूंसों और लातों से मारा गया। कुरैशी गिलानी सरकार में फॉरेन मिनिस्टर रह चुके हैं।