गृह मंत्री ने दिल्ली में पुलिस बल को कम बताते हुए राज्य में 15000 नई भर्तियों को मंजूरी दे दी है.
पुलिस आयोजन में पहुँचे राजनादथ सिंह ने कहा. “मैं महसूस करता हूं कि दिल्ली पुलिस का संख्याबल पर्याप्त नहीं है. इसे बढ़ना चाहिए. 15,000 कर्मियों की भर्ती से जुड़े प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है. मैं आशा करता हूं कि शीघ्र ही मंजूरी मिल जाएगी’.”
वित्त मंत्रालय के अनुमोदन के बाद राज्य में 15000 नए पुलिस वालों की तैनाती का रास्ता साफ़ हो जायेगा. अगर आंकड़ो की बात करें तो दिल्ली पुलिस में पुलिसकर्मियों की मान्य संख्या 82,242 है, जिनमें लगभग 77,083 पद भरे हुए हैं.
पुलिस आयोजन में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरन रिजिजू, हंजराज गंगाराम अहीर, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने ये घोषणा की.