तेरे नैना काफिर बनाये मुझे
मुस्कुराना तेरा छू जाये मुझे
तू जब मेरे सामने आये
मेरी धड़कन सीने में थम जाये
तुम्हें देख नैन मेरे
खुशियों से भर आये
तू रूक जाना मेरे लिए
थम सा जायेगा ये पल सारा
तुम्हारे लिए ही तो मैं हूँ
गहरी नींद से जागा
अब तो तमन्ना यही है मेरी
इल्तिजा भी यही है मेरी
तू मेरी, सिर्फ मेरी बन जा.
ना आने दूंगा शितम तुम पर
खुशियां ही खुशियां रहेंगी तेरे चेहरे पर
उदासी का नाम ना होगा कभी
गम को तो मैं आने ना दूंगा
सारी खुशियां अपनी तुम पर ही लुटाऊंगा
तुम साथ होगे जब
हर लम्हों को तुझी में जीऊंगा तब
दरख्वास्त है मेरी ये तुझसे
तू मेरी, सिर्फ मेरी बन जा.
PC: Al Bruni (Flikr)
loading…