चलता रहूँ मैं, बढता रहूँ मैं।
चलता रहूँ मैं विकास पथ पर।
बढता रहूँ मैं अविराम सुपथ पर।।
चलता रहूँ…….
झुकु ना मैं आगे किसी बला के।
रुकु ना मैं आगे किसी बाधा के।।
चलता रहूँ……..
है भूख मुझे मंजिल पाने की।
है चाह मुझे इतिहास बनाने की।।
चलता रहूँ…….
लिखू मैं इतिहास स्वर्णिम अक्षरों मे।
करू कुछ ऐसा कि खुद समा जाऊ इतिहास के पन्नों मे।।
चलता रहूँ मैं, बढता रहूँ मैं।।
loading…