आखिर तुम मुझसे चाहते क्या हो ? रश्मि ने गुस्से में पूछा।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ , कमल ने कहा।
लेकिन मैं नहीं करती तुमसे प्यार। मैं अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ चुकी हूँ काफी। मैं किसी और से प्यार करती हूँ। रश्मि ने परेशान होते हुए कहा।
तुम ऐसा नहीं कर सकती रश्मि, मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ , तुम अच्छे से जानती हो! कमल ने कहा।
बचपन में कभी प्यार नहीं होता कमल, हमें खुद का नहीं पता होता और तुम प्यार की बात कर रहे हो ?
इतना कहते ही रश्मि बचपन की यादों में खो सी गई। वो और कमल एक ही कक्षा में थे। रश्मि अपनी कक्षा में होशियार थी। कमल ठीक- ठाक था पढा़ई में। जैसा कि बचपन में होता हैं कमल उसे कभी टाफी देता, कभी बिस्कुट, कभी नमकीन, कभी किताब और रश्मि उससे ले लेती थी दोस्त समझ कर। परंतु उसे क्या पता था कि उन सब चीजों की उसे कीमत भी चुकानी पडे़गी। स्कूल से घर जाते हुए वो रश्मि का पीछा करता। तो रश्मि उससे बचने के लिए दूसरे राश्ते से जाने लगी। पहले रश्मि को ये सब साधारण लगा। फिर एक दिन स्कूल की छुट्टी के समय कमल ने उसे एक कागज दिया। और जब रश्मि ने वो कागज़ पढा़ उसमें “आई लव यू” लिखा हुआ था। लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। एक दिन वो बीमार पड़ गई। तो स्कूल नहीं गई। कमल ने उसकी किसी सहेली से उसके पापा का नम्बर ले लिया और उसके घर में फोन करके उसे तंग करने लगा। कमल का घर भी उसके घर के सामने था। तो जब भी रश्मि खिड़की पर खडी़ होती वो भी आ के खड़ा हो जाता। रश्मि ने परेशान होकर अपने घरवालों को बता दिया कि कमल उसे परेशान करता हैं। उसके घरवालों ने स्कूल में जाकर मुख्यध्यापक को कमल की शिकायत लगा दी। उन दोनों को आफिस में बुलाया गया। रश्मि की तबीयत ठीक नहीं थी। तो सर ने रश्मि को कहा कि आगे से ये तंग करे तो बताना। उस दिन के बाद कमल ने उसे तंग तो नहीं किया। एक दिन एक लड़का उसको आ के कहता कि तुने कमल की शिकायत करके अच्छा नहीं किया। अगर ये मना नहीं करता तो तेरे साथ काफी बुरा होता। जो तू सोच भी नहीं सकती।
रश्मि क्या हुआ ? कमल ने पूछा।
रश्मि अब अपने वर्तमान में आ चुकी थी अतीत की यादों।
कमल में तुमसे प्यार नहीं करती ये आज का सच हैं। और तुम्हारे लिए यहीं अच्छा रहेगा कि तुम भी मुझे भूल जाओ। इतना कहते ही रश्मि वहाँ से चली गई। लेकिन रश्मि के दिमाग में अभी भी यहीं डर हैं कि कमल उसके साथ कुछ गलत ना कर दे। अपने अतीत के कारण वो अपने वर्तमान में नहीं जी पा रही और न ही आगे बढ़ पा रही हैं , अब आप ही बताइए कि वो क्या करें ???!!! कमल अब भी उसका पीछा करता हैं ।