मानिकपुर/चित्रकूट
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व श्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस मानिकपुर नगर स्थित दैनिक जागरण के क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान नेता बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे और आज भी वो हमारे दिलों में हैं । कार्यक्रम संयोजक मानिकपुर विकास मोर्चा के संस्थापक अनुज हनुमत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एक युग के समान हैं । उन्होंने किसान हितों के लिए अपना पूरा जीवन बिता दिया । इस मौके पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिपाठी ,युवा समाजसेवी ललित पांडेय , मनोज तिवारी,बलदेव ,रविकांत पांडेय, मनोज नामदेव ,डॉक्टर लतीफ़ खान ,शंकर दयाल गर्ग,विवेक तिवारी,अनिल ,कौशल कुमार सहित दर्जनो नगरवासी मौजूद रहे ।