उत्तराखण्ड में अब नमाज सरकार पढेगी
इस देव-भूमि में एक नया इतिहास गढेगी
निर्पेक्ष धर्म डयूटी मे अब अल्लाह गाओ
ईद, दीवाली अब दफतर मे रोज मनाओ
त्यौहार बहुत हैं भारत मे अब जारी होंगे
यहा खुषी मनाने वाले भी नर-नारी होंगे
हर मुख्य-मन्त्री नये-नये अवकाष करेगा
इस नमाज से उत्तराखण्ड का भाग्य तरेगा
धर्म-निर्पेक्ष भारत का उत्तराखण्ड झेलेगा
अब नगा,भूखा उत्तराखण्ड ये भी खेलेगा
डेढ दशक से हम नमाज ही पढते आये
हमने भी रमजान रखे और फाके खाये
अब अल्लाह की मेहर नेता ने ही भोगी है
उत्तराखण्ड तो आज दिगम्बर ही जोगी है
इस उत्तराखण्ड में नेताओं ने ईद मनायी
ये सभी सियासी आपस में हैं भाई-भाई
यंहा बोट-बैंक हैे नये-नये त्यौहार मनाओ
हिन्दू,मुस्लिम,सिक्ख, इसाई को भरमाओ
अभी पहाड के सब देवी, देवता बचे हुये हैं
इस मंडाण में ठाकुर, पण्डित रचे हुये हेैं
उत्तराखण्ड मे पूरे साल अवकास रहेगा
उत्तराखण्ड ही पूरे देश मे अब खास रहेगा
क्यो ऐसे पागल जनमत से चुनकरआते है
क्यो अपने ढग से राष्ट-गीत अपना गाते है
इस बोट-बैंक से वैमनस्यता ही बढती है
इस राजनीति से परम्परायें ही सढती है
इसउत्तराखण्ड मे नेताओ को षरम नही हेै
कवि आग लिखता है उसको भरम नही है