स्कूल स्तर पे वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने वाले प्रणब धनावड़े को पुलिस के साथ रहना पड़ रहा है, और इसका कारण आप जिनके सच में हैरान हो जेएंगे।
मुंबई के प्रणब धनावड़े ने एक बयां में कहा की पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की और थाने ले जाके गालियां भी सुनायीं।
दरस माल ये है की शनिवार को जब धनावड़े कल्याण के सुभाष मैदान में प्रैक्टिस के लिए पहुचे तो वहां पे मंत्री जी के आने के लिए हेलिपैड तैयार किया जा रहा था साथ ही पुलिस का पूरा जमावड़ा वहां इकट्ठा था। मालूम हो कि डोंबीवली के जिमखाना में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर एक निजी कार्यक्रम के लिए वहां पहुचने वाले थे जिसके लिए पिच के पास ही हेलिपैड तैयार कराया जा रहा था और सुरछा के लिए पुलिस भी वहां उपस्थित थी। प्रणब धनावड़े ने पुलिस से इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें धमकी दी बाद में मामला बढ़ने पे पुलिस ने प्रणब धनावड़े और उनके पिता को थाने ले जाया गया जहाँ उनके साथ गली गलोज भी कि गयी।
प्रणब के पुलिस द्वारा थाने ले जाने कि सूचना पे शिव सैनिक संगठन ने इसका विरोध किया और थाने पहुच गए और वहां जैम के हंगामा काटा। बाद में हंगामे को देखते हुए पुलिस ने प्रणब और उनके पिता को मुक्त किया साथ ही माफ़ी भी मांगी।
इस खबर के संज्ञान में आने के बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान जारी करके कहा कि ”मैं कल्याण में कार्यक्रम के लिए हेलिकॉप्टर से नहीं बल्कि कार से जाऊंगा. प्रणव धनावडे का कहना सही है कि खेल के मैदान में हेलिकॉप्टर लाना ठीक नहीं है.”