दुनिया की सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप WhatsApp ने एक नया फीचर लांच किया है जो वाकई बहुत ही कामगार साबित होगा।
WhatsApp पे कई बार ऐसा होता है की हम मैसेज किसी ओर को भेजना चाहते हैं लेकिन गलती से किसी ओर को भेज देते है जिसे हम चाह कर भी डिलीट नही कर पाते ओर कई बार मैसेज ऐसा भी होता जिसे हम उस व्यक्ति से नही शेयर करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: जाने अपने दोस्त के WhatsApp से कैसे करें खुद को अनब्लॉक
इस समस्या का WhatsApp कंपनी ने समाधान देते हुए एक नया फीचर “रिवोक” लांच किया है जिसके ज़रिये आप भेजे हुए मैसेज को एडिट ओर डिलीट दोनों कर सकते हैं। हालाँकि डिलीट किये गए मैसेज की जानकारी सम्बंधित व्यक्ति को हो जाएगी।
यह फीचर अभी सिर्फ IOS के बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध है जिसमे आप भेजे गए मैसेज पे थोड़ी देर टच करके रखने से रिवोक का ऑप्शन आ जायेगा जिससे आप मैसेज को डिलीट कर सकेंगे।