अमेरिका की फेमस ‘टाइम’ मैगजीन अपने विजेता का नाम सात दिसंबर को घोषणा करेगी, हालाँकि पर्सन ऑफ़ द ईयर में PM मोदी का नाम सबसे आगे है और यह नाम विश्व के कई नामी शख्शियतों को पछाड़ कर मोदी को मिला है।
PM मोदी को वोट करने वालों में भरितीयों की संख्या सबसे ज्यादा है इसके साथ ही उन्हें UK और USA से भी काफी मात्रा में वोट मिलें हैं।
टाइम मैगज़ीन द्वारा इस सरवे में करीबन 30 लोगों को पूरा विश्व से चुना जाता है जिसके बाद रीडर्स पोल्ल के अनुसार पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना जाता है, इसमे ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है जो अपने अच्छे या बुरे कामों की वजह से इन्टरनेट पे छाये रहते हैं और साथ ही पाठकों की पहली पसंद होते हैं।
इस सर्वे में विश्व भर से कई महान लोगों को शामिल किया जाता है जिसमे इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अन्य कई हस्तियों को शामिल किया गया था जिसमें ‘टाइम’ के अनुसार रविवार रात को वोटिंग बंद हो जाने के बाद पीएम मोदी डाले गए कुल वोटों का 18 फीसदी लेकर सबसे आगे थे।