सोमवार रात 11.30 बजे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है।
जयललिता का इलाज़ करीब 2.5 से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। कल रात अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने 11:30pm पे जयललिता की आखिरी साँस लेने की पुष्टि की, रविवार की शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालात बेहद ख़राब बनी हुई थी।
जयललिता की लोकप्रियता के अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके दिल का दौरा पड़ने के बाद ही उनके समर्थक अपोलो हॉस्पिटल के सामने जुटने लगे थे। उनके समर्थक उन्हें “अम्मा” कहते थे और वो एक प्रतिभाशाली नेता के साथ ही गरीबों के लिए मशीहा मानी जाती थीं।
जयललिता कि सेहत को लेकर अपोलो हॉस्पिटल के शीर्ष डॉक्टरों के साथ साथ दिल्ली AIIMS की टीम भी चेन्नई के लिए गयी थी और साथ ही अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर लन्दन के विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में थे।
जयललिता का जन्म 1948 सफर में हुआ था और उन्होंने ने पहले भारतीय सिनेमा में काम किया था जिसके बाद वो राजनीति में आ गयीं और अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिल्मी दुनिया से राजनीति की दुनिया तक का सफर तय करने वाली जयललिता तमिलनाडु की चार बार मुख्यमंत्री बनीं।