अगर आपको इस समय 4 घंटे की लाइन लगाने के बाद 24 के नए नोट मिल जाते हैं तो आप खुद को खुशकिस्मत ही मानते होंगे लेकिन उनकी क्या जिनके पास इस कैश की कमी के टाइम में भी करोङो रूपये नई करेंसी में उपलब्ध हो।
इनकम टैक्स के छापे में कल कर्नाटक और गोवा में सरकारी इंजीनियर और दो ठेकेदारों के घरों पर छापे मारने पे छह करोड़ रूपये मिले जिसमें चार करोड़ सत्तर लाख नए नोट 2000 के हैं। इस घटना के बाद इनकम टैक्स अफसर भी सकते में हैं।
इन दोनों के पास से सात किलो सोना-चांदी और करीब सात किलो की ज्वैलरी भी मिली है।
loading…