मोहाली के पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह भंडाला के अनुसार मोहाली में रहने वाली विशाखा शर्मा और जिराकपुर में धकोली का रहने वाला उसका चचेरा भाई अभिनव वर्मा और लुधियाना के प्रॉपर्टी डीलर दोस्त सुमन नागपाल को एक कार से पकड़ा गया है जिनके पास से 42000 कीमत के 2000 रूपये के नकली नोट बरामद किये गए हैं।
बरामद किये गए 2000 के नकली नोट देखने में बहुत हद तक असली नोटों की तरह हैं जिन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है।
बताया जा रहा है की नकली नोटों की क़्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है जिस से असली और नकली के बीच में पहचान कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
loading…