PM मोदी को मारने की फ़िराक़ में आतंकियों जिनके नाम श्मशुद्दीन और मोहम्मद आयूब को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आतंकियों का सम्बन्ध मैसूर ब्लास्ट से भी बताया जा रहा है। NIA ने बताया के ये आतंकवादी 22 नेताओं समेत प्रधान मंत्री मोडी को भी निशाना बनाने की फ़िराक में थे।
इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किये गए हैं।
पुलिस ने बताया:
”संदिग्धों पर आरोप है कि इन्होंने मैसूर, चित्तूर, कोल्लम, नेल्लोर और मल्लापुरम समेत 6 अदालतों में दहशत फैलाने के मकसद से ब्लास्ट किए।”
”इन पर दिल्ली में कई देशों की एम्बेसी को धमकी देने का भी आरोप है। आगे पूछताछ और जांच के लिए सभी को मैसूर ले जाया गया है।”
-”एनआईए को मदुरै के आसपास अल-कायदा मॉड्यूल के एक्टिव होने की इन्फॉर्मेशन मिली थी, जिसके बाद सोमवार को मदुरै में कई जगहों पर छापेमारी की गई।”
– ”टीम ने उस्मान नगर से एम करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्मद और अब्बास अली को पकड़ा। इनके दो साथियों हकीम और दाऊद सुलेमान की तलाश जारी है।”