मोहाली टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने अंगरेजों को 8 विकेट से करारी मात देते हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अंगरेजों से मिले 103 रनों के लक्ष्य को भारत ने आसानी से 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसी के साथ विराट एंड कंपनी ने मोहाली में एक दिन पहले ही यह टेस्ट अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत को चौथे ही दिन जीत के लिए 103 रन का आसान लक्ष्य मिला है।
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 78 रन जो रुट ने बनाए, वहीं हसीद हमीद 59 रन पर नाबाद रहे। भारत की ओर से आर.अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शमी, जडेजा और जयंत यादव ने 2-2 विकेट लिए।