पंजाब के नाभा जेल से फरार खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का खूंखार आतंकी सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रविवार को आतंकी मिंटू के साथ पांच खतरनाक गैंगस्टर जेल से फरार हुए थे। सुबह-सुबह करीब 10 हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से इस जेल ब्रेक को अंजाम दिया। ज्ञात हो कि रविवार देर शाम को नाभा जेल कांड में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी।
सूत्रों के मुताबिक, हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जहां से वह ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था। मिंटू से दिल्ली पुलिस और आईबी पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक, मिंटू के साथ भागे चार और कैदियों में से एक नीता देओल को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हरमिंदर सिंह मिंटू पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी ट्रेनिंग ले चुका है और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसे फंड की भी मदद मिली।
खालिस्तानी आतंकी सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू को कम से कम 10 आतंकी घटनाओं में पुलिस तलाश रही थी। 2008 में डेरा सच्चा सौदा गुरमीत रामरहीम सिंह पर हमले में भी उसका हाथ बताया जाता है।
इसके अलावा 2010 में लुधियाना के पास हलवारा एयरफोर्स स्टेशन के पास विस्फोटकों की बरामदगी केस में हरमिंदर सिंह मिंटू शामिल बताया जाता है। पंजाब में शिवसेना के तीन नेताओं की हत्या की साजिश रचने के केस में भी वह वांछित था।