नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सरकार ने नई घोषणा के अनुसार आज 25 Nov. 2016 से बैंकों में 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे, वहीं कुछ आवश्यक सेवाओं में पुराने नोट को स्वीकार करने की अवधि अब 15 दिसंबर कर दी गई। दूसरी ओर RBI ने एक और नई घोषणा की है कि 500-1000 के ये पुराने नोट RBI में जाकर ही बदले जा सकते हैं। एक व्यक्ति एक दिन सिर्फ एक बार ही 2000 रुपये ही बदलवा सकता हैं। इसकी समय सीमा अभी तय नहीं की गई है। 500 रुपये के नोट ही कुछ जगहों पर स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन अब 1000 रुपये के नोट का इस्तेमाल आप कहीं भी नही कर पाएंगे। 1000 के नोट अब सिर्फ अपने बैंक खाते में ही जमा करवा सकते हैं। ज्ञात हो कि 500 और 1000 के नोटों को बदलने की छूट 24 नवंबर तक ही थी।
कहाँ होगा 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल:
500 के पुराने नोटों से आप पेट्रोल पंप, दवा की दुकानों, टोल टैक्स, पानी-बिजली का बिल जमा कराने, सरकारी दुकानों से बीज खरीदने, बच्चों की स्कूल की फीस देने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. 500 रुपये के पुराने नोटों से आप अब प्रीपेड मोबाइल के रीचार्ज और मोबाइल बिल भरने के लिए भी कर है।
3. 2 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक आप टोल टैक्स का भुगतान 500 के पुराने नोटों से कर सकते हैं। ज्ञात हो की २ दिसम्बर तक नेशनल हाइवेज पर टोल टैक्स नही देना होगा।
4. विदेश से आये टूरिस्ट एक हफ्ते में 5000 रुपये एक्सचेंज करा सकते हैं और केंद्रीय भंडारों से 5000 की खरीदारी पुराने नोट से की जा सकेगी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार अब बैंकों में 500 एवं 1000 रुपये के नोटों को काउंटर पर नहीं बदला जाएगा। इन्हें सिर्फ बैंक खाते में निर्धारित समय तक जमा कराया जा सकता है।